Monday, March 13, 2023

CCC Previous Year Question Paper in Hindi & English 2023

 

[2022] CCC Previous Year Question Paper in Hindi & English



दोस्तों आप यहाँ से CCC Previous Year Question Paper PDF 2022 & 2021 को answer के साथ Hindi & English में Download कर सकते हो। 

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही CCC का एग्जाम होने वाला है और जितने भी छात्र CCC का फॉर्म भरे थे वो सारे अपनी तैयारी में जुट गए है और उन्ही में से कुछ छात्रों ने सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट 100 क्वेश्चन के PDF की मांग कर रहे थे इसलिए deatilsinhindi.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल फ्री में ccc online test in Hindi 2021 & 2022 के PDF को उपलब्ध कराया है जिसे की आप यहाँ से Download कर सकते है।  

CCC Exam Pattern

दोस्तों CCC के परीक्षा पेपर के बारे में जानने से पहले हमें इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में अच्छे से जान लेना।  चाहिए ताकि आगे चल कर किसी समस्या का सामना नहीं करना।  

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन परीक्षा
प्रश्न का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न या एमसीक्यू
टेस्ट की संख्याकेवल एक पेपर
प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
परीक्षा की अवधि60 मिनट
नकारात्मक अंकननहीं
कुल मार्क100 अंक
योग्यता अंक50% अंक
CCC Exam Pattern 2021 

मुख्य बिंदु :- 

  • सीसीसी परीक्षा 2021 का तरीका ऑनलाइन है जिसका अर्थ है कि पेन और पेपर का कोई उपयोग नहीं होगा
  • कुल 100 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने की आवश्यकता होगी और उन्हें केवल एक पेपर देना होगा
  • उम्मीदवार केवल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न (MCQs) या वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही उपस्थित हो सकते हैं
  • परीक्षा की अवधि 60 मिनट (1 घंटे) की होगी
  • साथ ही, सीसीसी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा
  • CCC सर्टिफिकेट जारी करने के लिए आवेदक को 50% अंक सुरक्षित करने होंगे 

CCC Exam Syllabus

दोस्तों नीचे मैंने एक टेबल के माध्यम से CCC के पूरे सिलेबस के बारे में अच्छे से बताया है वो भी नंबर के साथ तो चलिए जानते है।  

विषयों के साथ सीसीसी पाठ्यक्रमसिद्धांतसिद्धांतव्यावहारिक
1. कंप्यूटर का परिचय214
2. GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय38
3. वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व4210
स्प्रेडशीट्स4210
5. कंप्यूटर संचार और इंटरनेट45
6. WWW और वेब ब्राउज़र23
7. संचार और सहयोग22
8. छोटी प्रस्तुतियाँ करना48
कुल योग25550
CCC Exam Syllabus 2021

CCC Certificate Grade

दोस्तों यहाँ पर मैंने ग्रेड के बारे में विस्तार से बताया है ,उम्मीदवारों को ग्रेड आवंटित किया जाएगा- ग्रेड ए, ग्रेड बी, ग्रेड सी, और ग्रेड डी उनके संबंधित अंकों के साथ यदि कोई आवेदन 85 से अधिक या उसके बराबर स्कोर करता है तो उसका ग्रेड S होगा, यदि वे 75% से 84% के बीच स्कोर करते हैं तो ग्रेड A होगा यदि उन्हें ग्रेड B मिलता है तो स्कोरिंग अंक 65% के बीच होंगे 74% तक, यदि अंक 55% से 64% के बीच होंगे तो आपका ग्रेड C और 50% से 54% – ग्रेड D होगा। 

अंकउम्मीदवार ग्रेड
More than 85% अंक या इसके समकक्षGrade- S
75% – 84% अंकGrade- A
65% to 74% अंकGrade- B
55% to 64% अंकGrade- C
50% to 54% अंकGrade- D
50% से कम अंकFail
CCC Certificate Grade 2021

मुख्य बिंदु :-  

  • परीक्षा का तरीका- ऑनलाइन परीक्षा (कोई पेंसिल / पेन / पेपर की आवश्यकता नहीं है)
  • प्रश्न का प्रकार- वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न
  • पेपर- केवल एक परीक्षा
  • प्रश्नों की कुल संख्या- 100
  • परीक्षा की अवधि- 60 मिनट। (1 घंटा)
  • नकारात्मक अंकन- नहीं
  • कुल अंक- 100
  • योग्यता अंक- 50%

CCC Question Paper PDF in Hindi & English 

( FAQ ) 

1.CCC  की परीक्षा ऑनलाइन होता है या ऑफलाइन ? 

दोस्तों CCC  की परीक्षा ऑनलाइन होता है।  

2.CCC  की परीक्षा में कितने प्रश्न आते है ? 

दोस्तों CCC  की परीक्षा में पूरे 100 प्रश्न पूछे जाते है।  

3.CCC  की परीक्षा कितने Time का होता है ? 

CCC  की परीक्षा पूरे 1 घंटे का होता है।  

4.CCC को पास करने के लिए कितने नंबर की जरुरत पड़ती है ? 

CCC को पास करने के लिए योग्यता अंक- 50% होनी चाहिए। 

5.हम अधिकतम 100 लोगों को ईमेल भेज सकते हैं?

नहीं

6.X. 25 पैकेट स्विचिंग नेटवर्क का एक उदाहरण है?

हां  

7.गलती से डिलीट हुए ई-मेल को पुनः प्राप्त करने के लिए ट्रेश का उपयोग करते हैं?

हां  

8.ई-मेल के डाटा को फोल्डर बनाकर सुरक्षित रख सकते हैं?

हां  

9.गंतव्य ईमेल सर्वरो का पता लगाने के लिए DNS महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?

हां  

10.ईमेल के द्वारा हम वीडियो भेज सकते हैं लेकिन ऑडियो नहीं?

नहीं 

11.Gmail से एक बार में अधिकतम 100 ईमेल भेज सकते हैं?

नहीं 

12.ईमेल आईडी ‘केस सेंसेटिव’ होता है?

नहीं 

13.ISDN सर्किट स्विचिंग का उदाहरण है?

हां  

14.LibreOffice एक प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर है?

नहीं 

15.ram..1987@gmail.com सही ईमेल आईडी है?

नहीं 

16.BCC का पूर्ण अर्थ Blind Corbin and Code है?

नहीं 

17.यूजरनेम तथा डोमेन नेम को @ द्वारा अलग किया जाता है?

नहीं 

18.सुपर कंप्यूटर समांतर (Parallel processors) का उपयोग करते हैं?

हां

19.स्क्रीन को खाली करने के लिए लिनक्स में किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?

CLS

20.Access टाइम क्या है?

सीक टाइम

21.निम्न में से कौन सा क्रम कंप्यूटर के चार प्रमुख कार्यों के लिए सही है?

इनपुट-प्रोसेस-आउटपुट-स्टोरेज

22.आर. एस. एस. का पूरा नाम क्या है?

रियली सिंपल सिंडिकेशन

23.यू.आर.एल. का पूरा नाम क्या है?

यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर

24.इंटरनेट एक्सप्लोरर का निर्माण किसने किया था?

माइक्रोसॉफ्ट

25.PC का फुल फॉर्म?

Personal Computer

26.कॉपी राइट वाले सॉफ्टवेयर की अवैध कॉपी करने को कहतें हैं?

सॉफ्टवेयर पायरेसी

27.यू.आई.डी.ए.आई. का पूरा नाम क्या है?

Unique identification authority of India

28.वी. आर. का मतलब क्या होता है?

Virtual Reality

29.निम्न में से कौनसी मेमोरी नॉन्वोलेटाइल है?

ROM

30.स्प्रेडशीट के चयनित Cell की एक पंक्ति का चयन करने के लिए शॉर्टकट कुंजी है?

Shift + Space bar

31.HMD का पूरा नाम क्या होता है?

Head mounted display

32.मेल मर्ज करने के लिए कितने चरण उपलब्ध हैं?

6

33.कंप्यूटर का कोई कंपोनेंट जिसे आप देख और छू सकते हैं क्या कहलाता है?

हार्डवेयर

34.कौन सी कुंजी टेक्स्ट को कर्सर के बाएं ओर से डिलीट करती है?

Backspace

36.इनमें से कौन सा सोशल साइट नहीं है?

Amazon

37.लिब्रा ऑफिस में वो सूत्र जो A1 की सामग्री का 16% दिखाता है?

A1*16%

38.निम्न में से कौन सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?

ऑपरेटिंग सिस्टम

39.निम्न में से बैंक किस पर ब्याज लेता है?

ऋणों पर

40.निम्न में से कौन सा बैंक खाते का एक प्रकार नहीं है?

चीट फंड खाता

41.वह क्या शब्द है जो आमतौर पर वेब पेज पर रेखांकित प्रदर्शित होता है?

एक हाइपरलिंक

42.कंप्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस हैं?

इनपुट

43.वर्कशीट में डाटा के रूप में ऑर्गनाइज़ किया जाता हैं?

रो और कॉलम

45.कमांड के अमल की प्रक्रिया हैं?

एग्जिक्यूटिंग

46.DNS का क्या मतलब होता है?

डोमेन नेम सिस्टम

47.इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया कहतें हैं?

ई कॉमर्स

48.कंप्यूटर प्रयोक्ता जो व्यवसायिक नहीं है, उन्हें कभी कभी कहते हैं?

एंड यूजर

49.वेबसाइट का होम पेज क्या कहलाता है?

प्रथम Page

50.लोग समझ सके और प्रयोग कर सकें ऐसे फॉर्मेट में प्रेजेंटेड डाटा कहलाता है?

इनफॉरमेशन

51.आपके ईमेल खाते को Host करने वाले कंप्यूटर को कहते हैं?

ईमेल सर्वर

52.निम्न में से कौन से इंटरनेट की सुविधा नहीं है?

टेंप्लेट

53.डाटा प्रोसेसिंग के बाद हम प्राप्त करते हैं?

सुचना

54.Impress की प्रस्तुति को किस एक्सटेंशन के साथ सेव किया जाता हैं?

odp

55.निम्नलिखित कंप्यूटरों में से सबसे छोटा कंप्यूटर कौन सा है?

नोटबुक

57.कंप्यूटर गतिविधियों में प्रयुक्त USB का पूरा नाम क्या है?

Universal Serial Bus

58.निम्न में से कौन-सा नेटवर्क मेट्रोपॉलिटन एरिया को कवर करता है?

MAN

59.पहला ग्राफिकल वेब ब्राउजर कौन सा था?

मार्क एंडरसन

60.निम्न में से कौन सा सर्च इंजन नहीं है?

जीमेल

61.यू.आर.एल. का पूरा नाम क्या है?

Uniform resource locator

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे सम्बंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगा।  

Share:

0 comments:

Post a Comment

Translate

Followers